प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया- Exam crack
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का वीडियो कांफ्रेंस से उद्घाटन किया।
यह पावर प्लांट मध्यप्रदेश के रैवा जिले में स्थित है। इसकी नींव दिसंबर 2017 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी। यह सोलर प्लांट 750 मेगावाट बिजली पैदा करेगा। इसकी कुल लागत 4500 करोड़ रुपए है।
इसका निर्माण Rewa ultra mega solar Ltd.(RUMSL) ने किया है। जिसे संयुक्त रूप से सौर ऊर्जा निगम, भारत और मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने बनाया है। इसे कुल 1500 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है,और यह 750 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा।
इससे 15 लाख टन तक कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन कम होगा। केन्द्र सरकार से इसे 138 करोड़ रुपए की सहायता मिली है।
यह विश्व बैंक द्वारा निर्मित Clean Technology Fund(CTF) से आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाला भारत का पहला प्रोजेक्ट होगा।
यह भारत का पहला ग्रिड क्षमता को तोङने वाला सौर ऊर्जा प्लांट होगा (पहले कोयले से बिजली उत्पादन आर्थिक रूप से लाभदायक होता था, लेकिन अब पहली बार सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन में अधिक फायदा होगा)।2017 में सौर ऊर्जा दर 4.50₹ प्रति यूनिट से लेकर अब रीवा पावर प्लांट में 2.97₹ प्रति यूनिट हो गई है। अगले 15 सालों तक सिर्फ 0.05₹ प्रति यूनिट बढ़ोतरी होगी।
Q.इस प्लांट में बनी बिजली का उपयोग कौन करेगा?
-इसका 24% बिजली उत्पादन का प्रयोग दिल्ली मेट्रो में किया जायेगा तथा शेष बचे 76% बिजली का प्रयोग मध्यप्रदेश में स्थित कंपनियों द्वारा किया जाएगा। अब रीवा वाले शान से कह सकेगा की दिल्ली मेट्रो हमारे सोलर प्लांट के कारण चल रही है।। @narendramodi #PMInaugratesrewasolar #RewaSolar
यह पहला नवीनीकरणीय ऊर्जा का प्रोजेक्ट होगा, जिसका उपयोग राज्य से बाहर होगा।
इस प्रोजेक्ट को विश्व बैंक से पुरस्कार (World Bank Group President's Award for innovation and excellence) भी मिला है।
इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक "A book of innovation:New beginnings" के अध्याय 23(Rewa solar ultra mega power project- Exemplary delivery of solar power) में भी था।
प्रधानमंत्री द्वारा 2022(भारत की आज़ादी के 75 साल) तक 100 गीगावॉट की सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। Rewa, associated with Maa Narmada and the White Tiger will also be known as the land with a state-of-the-art solar power project.
This solar project will help the people of MP, power the Metro in Delhi and contribute to a cleaner environment. pic.twitter.com/V6Nqz7Vire
Post a Comment
0 Comments